सिविल अस्पताल रेवाड़ी की टीम द्वारा डॉ. आर बी यादव हॉस्पिटल में कोविड-19 वैक्सीन (COWIN- Wining over covid) टीकाकरण किया गया। टीकाकरण का शुभारंभ शहर की सुविख्यात वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तारा सक्सेना द्वारा पीएचसी राजीव नगर इंचार्ज डॉ अनुज यादव एवं उनकी टीम रेनू, महेश, अनीता एवं वंदना का स्वागत करके किया गया। टीकाकरण अभियान में डॉ. ललित सक्सेना, डॉ रुचि सक्सैना, डॉ. आर बी यादव, डॉ. सुमन यादव, डॉ.महिपाल शेखावत, डॉ.आर बी यादव अस्पताल एवं आसपास के अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इस कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु भारतीय वैक्सीन (Covishield) को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार एवं टीकाकरण को हम सब तक पहुंचाने के लिए सिविल सर्जन डॉ सुशील माही, डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ अशोक, टीम इंचार्ज डॉ अनुज, रेनू, महेश, अनिता का हम सब हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।