होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के काम आएंगे ये ऑक्सीमीटर
रणघोष अपडेट. कैथल. नरेश भारद्वाज
शनिवार को शाह अस्पताल के निदेशक डॉ. एमएस शाह ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए 150 ऑक्सीमीटर डीसी सुजान सिंह को सोंपे। इस मौके पर डीसी सुजान सिंह ने डॉ. एमएस शाह का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस समय इस तरह के सहयोग से जरूरतमंदों को मदद मिलेगी। होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को दी जाने वाली किट में ऑक्सीमीटर एक महत्वपूर्ण यंत्र है। जिससे संबंधित व्यक्ति अपनी जांच खुद कर सकता है और स्वास्थ्य कर्मियों को अपनी स्थिति के बारे में बता सकता है। इस मौके पर एचसीएस अधिकारी डॉ. किरण, डॉ. एमएस शाह, डॉ. विक्रमजीत सिंह शाह आदि मौजूद रहे।