गांव गुरावड़ा निवासी डॉ. दीपिका यादव ने भारतीय वायुसेना में बतौर कमीशंड अफसर भर्ती होकर अहीरवाल क्षेत्र को गौरवांवित किया है। दीपिका यादव के फ्लाइट लेफ्टीनेंट भर्ती होने पर यादव कल्याण सभा रेवाड़ी के प्रधान रामबीर सिंह यादव ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं। सभा प्रवक्ता डॉ. कँवर सिंह यादव ने बताया कि गांव गुरावड़ा निवासी चरत सिंह यादव एवं डॉ. उर्मिला यादव की 31 अगस्त, 1996 को जन्मी होनहार संतान दीपिका यादव क्षेत्र की युवतियों के लिए आयुसेना में कमीशंड अफसर भर्ती होने की प्रेरणास्त्रोत बनी हैं। डॉ. दीपिका यादव मेडिकल कालेज खानपुर कलां से एमबीबीएस की उपाधि ग्रहण कर एम्स दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। सभा के कार्यकारिणी सदस्य अनूप सिंह यादव ने अपने गांव गुरावड़ा की ओर से दीपिका को शुभकामनाएं दी।
Wow, awesome blog structure! How long have you ever been blogging for?
you make blogging glance easy. The entire glance of your website is
wonderful, let alone the content! You can see similar here e-commerce