सहकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने मंगलवार बावल उपमंडल के गांव बीदावास के शहीद दलीप सिंह ढिल्लन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि शहीद देश की अमूल्य धरोहर है। बता दें कि शहीद जवान दलीप सिंह ढिल्लन जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे। वे भारतीय सेना के सीमा सडक़ संगठन इकाई के साथ जम्मू श्रीनगर हाईवे पर राहत और बचाव कार्य में अपनी टीम के साथ जुटे थे। पहाड़ी खिसकने से 20 अप्रैल को दोपहर बाद अचानक यह हादसा हुआ, जिसमें वह शहीद हो गए थे। सहकारिता मंत्री ने शहीद के परिजनों का ढ़ाढस बधते हुए कहा कि शहीद किसी विशेष समाज का ना होकर हम सभी का होता हैं।इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन अमर सिंह महलावत, सरपंच कर्मवीर, पूर्व सरपंच मोहर सिंह, प्रताप सिंह बावल आदि सहित अन्य मौजूद रहे।