विराट अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. विराटवीर यादव की नानी 82 वर्षीय कुसुमलत्ता यादव का निधन हो गया। गांव नंदरामपुर बास में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बीमारी के कारण वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। उनके निधन पर चिकित्सकों के साथ विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया।