ढ़ाणी उनिंदा की बेटी सोनम यादव पुत्री ईश्वर सिंह ने जूलोजी विषय में जेआरफ के साथ नेट की परीक्षा उर्तीण की हैं। जूलोजी में भारतवर्ष में 147 वा रैंक हासिल किया हैं। सोनम ने अपनी उपलब्धी का श्रेय अपने स्व. दादा चिमन लाल बोहरा, पिता सांख्यिकी सहायक ईश्वर सिंह, माता सुनाती देवी, दादी हुक्मा देवी, ताऊ इंस्पेक्टर मनफूल सिंह, ताई सुमित्रा सहित समस्त परिवार व गुरूजनों को इस श्रेय दिया हैं। सोनम की प्राईमरी शिक्षा गांव के सरकारी प्राईमरी स्कूल में हुई हैं। वे शुरू से ही मेधावी रही हैं। मेट्रिक से लेकर एमएससी तक मेरिट मे रही हैं। बता दें कि विज्ञान विषयों के नेट की परीक्षा का परिणाम 5 फरवरी को सीएसआईआर यूजीसी ने जारी किया हैं।