खण्ड खोल के अंतर्गत स्थित फार्म हाउस रामपाल यादव वरिष्ठ भाजपा नेता का उद्घाटन करने के लिए रणजीत सिंह चौटाला बिजली एवम जेल मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा नव निर्मित फार्म हाउस का उद्घाटन किया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा कि ढाणियों में रहने वालो को भी 24 घंटे बिजली सप्लाई की व्यवस्था शीघ्र ही की जाएगी I खोल डार्क जोन में पानी के स्तर में नहर द्वारा सुधार किया जायेगा I ग्रामीणों की मांग पर भरोसा जताते हुए कि कनेक्शन के लिए जरूरी विचार किया जाएगा I रामपाल यादव ने ग्रामीणों की तरफ से मांग रखते हुए कि डार्क जोन में टयूबैल के जो बोर फ़ैल हो गए उन किसानो को दूसरा बोर करने की बिजली विभाग द्वारा अनुमति मिलनी चाहिए I ताकि किसानों के आर्थिक हालातों में सुधार किया जाए। चौटाला सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे। इस मौके पर योगेंद्र आचार्य, महावीर सरपंच, शेर सिंह, जवाहर दूहन, वीपी यादव, श्री भगवान, अजय यादव, चौधरी सोनू यादव, सुभाष यादव, जीतू चेयरमैन, रणबीर, नरेंदर यादव, सुरेंदर यादव, सुरेंदर सिवाच, सत्यपाल दहिया, लालचंद आर्य, मदन चौहान, हेडमास्टर जसवंत, नरेंदर आर्य, सुमेर सिंह, रतन सिंह पूर्व सरपंच, यशोधन शर्मा, गोपीचंद, डाo परीक्षित चौहान, श्योताज सिंह, पवन एडवोकेट, कमल निम्बल, संदीप एडवोकेट, हेमलता तंवर, मुकेश यादव, भारती यादव, प्रो. ज्योति यादव, प्रो. प्रेमलता, प्रेम कौशिक, भूपेंदर चौधरी, पंडित बाबूलाल, राजेंदर, महावीर पंच, प्रधान सिंह उदयवीर चौहान, सूबेदार धर्मपाल, उदयभान, सूबेदार राम सिंह, कप्तान जयराम शर्मा, कृष्ण भटेडा, अशोक, रामौतार यादव पंच आदि उपस्थित रहें I इस मौके पर रामपाल यादव ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया I