रणघोष अपडेट. कुंड
गांव कोलाना मैप कोलाना प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश व शिक्षा विद मास्टर विचित्र सिंह के द्वारा किया गया। गांव के ही सरपंच मनोज शास्त्री ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को 21 हजार व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 11 हजार व ट्राफी प्रदान की जाएगी। इस टूर्नामेंट में लगभग 25 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच फतेहपुर व ढाणी शोभा के बीच खेला गया जिसमें फतेहपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 77 रन बनाए ढाणी शोभा की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 59 रन पर ही बना पाई। फतेहपुर की टीम ने यह मैच 18 रन से जीत हासिल की इस मौके पर बीरबल सिंह यादराम पंच ओमवीर पंच धर्मपाल शयोचंद उमराव सिंह निहाल सिंह डब्लू बिट्टू मास्टर जयसूर्या विनोद आदि मौजूद रहे