ढुंगरवास में पुलवामा के शहीदों को किया नमन

पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर गांव डूंगर वास में कैंडल मार्च निकाला गया। बाबा रूपा दास मंदिर प्रांगण में युवाओं और बच्चों ने देर शाम मोमबत्ती जलाकर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही अपने इष्ट बाबा रूपा दास से विश्व और देश में अमन शांति की दुआ मांगी। युवाओं ने एक स्वर में कहा कि आज हालत बदल रहे हैं। सरकार देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कड़े और बड़े फैसले ले रही है। जो देश हित में सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। देश पुलवामा में अपना बलिदान देने वाले सैनिकों को पीढ़ियों तक याद रखेगा। युवाओं ने दो मिनट का मौन भी धारण किया। इस मौके पर  जितेंद्र भाटोटिया, अमरजीत,  हेमंत भाटोटिया,  बबलु प्रधान,  विजय, शिव कुमार, महेश,  वंश सुल्तानिया, हर्ष,  गौरव प्रधान,   विवेक ज़ैलदार, अमन,  विपिन स्वामी सहित बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *