जिला पार्षद अमित यादव द्वारा जिला प्रमुख शशिबाला की गरिमामयी उपस्थिति में ढोकिया गांव में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। साढ़े सात लाख रुपए की लागत से बने रास्ते और शमशान घाट की चारदीवारी जिला परिषद् द्वारा दी गई ग्रांट से बनाए गए हैं। उद्घाटन के बाद गांव के चौपाल में जनसमस्याएं सुनकर, मौके पर ही समाधान किया गया। जिला प्रमुख ने गांव में ओपन जिम बनवाने की घोषणा की। जिला पार्षद ने विकास कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहने और अपने क्षेत्र के लिए हमेशा समर्पित रहने के लिए आश्वस्त किया और रावली मंदिर में दो लाईट लगवाने के लिए छब्बीस हजार रुपए ग्राम पंचायत को दिए। ग्रामवासियों द्वारा सभी मेहमानों का पगड़ी और शाल उड़ाकर और फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर, पंचायत समिति सदस्य नरेश कुमार, महावीर चेयरमैन, सरपंच नरसिंह, रामदयाल प्रधान, सेठ हेमराज, मायानिधि शर्मा, मोंटी, ज्ञानी और दिलबाग समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।