एसडीएम बावल मनोज कुमार ने शुक्रवार को बावल तहसील का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि तहसील परिसर में जो भी सर्विस उपलब्ध करवाई जा रही है उनके फलैक्स लगाकर उन पर निर्धारित फीस अंकित ताकि आम नागरिक को फीस की जानकारी हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने तहसील कार्यालय में शिकायत पेटिका भी लगाएं ताकि किसी नागरिक को कोई शिकायत हो तो उसमें डाल सकें। एसडीएम ने कहा कि रजिस्ट्रियों की कॉपी पूरी हो जाती है तो उन पर जिल्द का कार्य साथ–साथ करवाएं तथा कैश को प्रतिदिन हैड में जमा करवाएं। मनोज कुमार ने तहसील में लोगों के लिए सुविधाओं के बारे में तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए और भवन में शौचालय की साफ–सफाई के निर्देश भी दिए। एसडीएम के तहसील निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी तहसील में उपस्थित मिले और उनकी कार्यशैली को देखकर संतुष्ठ भी हुए। इस अवसर पर तहसीलदार मनमोहन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।