मंगलवार को जय किसान आन्दोलन समेत अनेक किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद सफल के लिए लोगों का आभार जताया। केंद्रीय समिति सदस्य राजबाला यादव कहा कि आज जिस मुकाम पर किसान आन्दोलन है उस से सरकार को झुकना ही पड़ेगा। योगेन्द्र यादव संयोजक, जय किसान आन्दोलन, के वर्षों के प्रयास व संघर्ष के फलस्वरूप ही किसान संगठन एक मंच के नीचे आ कर अपनी आवाज बुलन्द कर पाए हैं। अब तो बस लड़ेंगे और जीतेंगे। अभय सिंह फिदेड़ी, मास्टर धर्मसिंह, राज्य समीति की सदस्य कुसुम यादव ने बताया की किसान कमजोर नही है | लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था की देश को चलाने में किसान व जवान का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसा क्यों है की सब का पेट भरने वाला किसान कर्ज में पैदा होकर कर्ज में क्यों मर जाता है। उन्होंने कहा कि 11 दिसम्बर के बाद भारी मात्रा में किसान दिल्ली पहुंचेगे