फिलिस्तीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद बुधवार को यरूशलम में भी भूकंप के हल्के झटके आए, जिससे लोगों में भय का माहौल कायम हो गया. इजराइली रिपोर्ट में कहा गया है कि यरूशलम क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. इसी तरह से यूरोपीय निगरानी समूह की प्रारंभिक सूचना में मृत सागर क्षेत्र में 4.4 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी गई है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर शक्तिशाली भूकंप आया, तो भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि इजरायल का बुनियादी ढांचा पर्याप्त रूप से तैयार नहीं है. यरूशलम के पास मामूली भूकंप के बाद होम फ्रंट कमांड का कहना है कि कोई खतरा नहीं है. ऊर्जा मंत्रालय के भूकंप विज्ञान प्रभाग ने भी यरूशलम के निकट एक मामूली भूकंप की पुष्टि की है. मंत्रालय का कहना है कि स्थानीय समय के अनुसार रात 11 बजकर 14 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया और इसका केंद्र वेस्ट बैंक में एरियल से लगभग 15 किलोमीटर (9 मील) दक्षिण पूर्व में था. ये झटके ऐसे समय में आए हैं, जबकि तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंपों ने दोनों देशों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद भी तुर्की में 200 से अधिक बार आए आफ्टरशॉक ने लोगों के दिलों में दहशत भर दी है.