तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ तेज, टिकट कटने से नाराज 5 विधायकों सहित 6 नेताओं ने उठाया BJP का झंडा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ तेज हो गई है। सोमवार को राज्य में टीएमसी के 5 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। ये सभी टिकट कटने से नाराज हैं। टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रबींद्रनाथ भट्टाचार्य, जातू लाहिरी और सितल कुमार सरदार ने बीजेपी का झंडा उठा लिया है। इनके अलावा टिकट देकर छीन लिए जाने से आहत सरला मुर्मू ने भी कुछ घंटों के भीतर ही भगवा दल में शामिल होकर टीएमसी को झटका दिया है।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। टीएमसी ने दो दर्जन से अधिक विधायकों और कई मंत्रियों को इस बार टिकट नहीं दिया है। कुछ को उम्र तो कुछ को बीमारी या अन्य वजहों से टिकट देने से इनकार कर दिया गया है। टिकट कटने पर कई विधायकों ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है।

तृणमूल कांग्रेस ने मालदा जिले के हबीबपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवार सरला मुर्मू को बदलकर उनके स्थान पर प्रदीप बास्के को उम्मीदवार बनाने का सोमवार को फैसला किया। यह निर्णय मूर्मू को उनकी पसंदीदा सीट से कथित रूप से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के बाद उनके भाजपा में शामिल हो सकने की अटकलों के बीच लिया गया। कुछ घंटों के भीतर वह बीजेपी में शामिल भी हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *