तेज हवा के बीच हुई 12 एमएम बारिश से गेहूं की फसल पसरी

शुक्रवार रात्री कनीना क्षेत्र में 12 एमएमए बारिश रिकार्ड की गई। तेज हवा के मध्य हुई बारिश से गेहूं की फसल खेतों मेें पसर गई। जिसमें नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता। बारिश के मध्य हलकी औलावृष्टि भी हुई जिससे अधिक नुकसान नहीं हुआ। बारिश का पानी कनीना-महेंद्रगढ सडक़ मार्ग पर जमा हो गया। जिससे सडक़ टूट गई। सडक़ में बने गहरे गड्ढों से हादसों की संभावना बढ गई है। व्यापक स्तर पर सरसों की कटाई होने लगी है। जिसके चलते किसान-मजदूर खेतों मेें काम करने में व्यस्त हो गए हैं। किसान सत्यवीर सिंह, राजसिंह, सुभाष चंद, नरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश, जगबीर सिंह ने बताया कि सरसों की फसल पक चुकी है। गेहूं तथा जौ की फसल पकने में पखवाड़े भर का समय लग सकता है। खंड कृषि अधिकारी डॉ.गजानंद शर्मा ने बताया कि कनीना खंड में 10590 हेक्टेयर में गेहूं, 40 हैक्टेयर में जौ, 06 हैक्टेयर में चना, 19310 हैक्टेयर में सरसों तथा 400 हेक्टेयर में हरे चारे की बिजाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *