शिकायत पर दो मालुम सहित 6 नामजद
स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार क्षतिग्रस्त करने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में नांगल हरनाथ वासी अजीत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह किसी कार्य से बवानिया गया था, गांव के नजदीक पंहुचा तो पीछे से तेज गति से थार गाड़ी आ रही थी। अपनी गाड़ी को दोस्त सुरेंद्र के प्लाट में खड़ा कर दिया जहां से खेतोंं मेें चला गया। पीछे से थार गाड़ी से मेरी कार को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने मारने की धमकी भी दी। घटना में सुधीर व सुनील वासी नांगल हरनाथ व 3-4 अन्य व्यक्ति शामिल गताए गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।