दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता केसी अग्रवाल से दक्षिण हरियाणा के समाज सेवियो का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को गुड़गांव में मिला। इस दौरान प्रतिनिधियों ने दक्षिण हरियाणा से संबंधित बिजली की समस्याओं से मुख्य अभियंता को अवगत कराया। साथ ही उन्हें उनके अच्छे कार्यो के लिए बधाई भी दी। प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुभाष यादव मुड़ाडा,राजविजय तंवर रतन्थल,ओमप्रकाश डाबला कोसली, जोनी कश्यप पटौदी,सतीश शर्मा नोगावा शामिल रहे। मुलाकात के दौरान डॉ सुभाष यादव ने केसी अग्रवाल को पगडी बांध कर सम्मानित किया।