भाजपा नेता सतीश खोला के सैक्टर एक कार्यालय पर शहर के दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव सतीश खोला, सुनील मूसेपुर, सत्यदेव यादव ,अजय कांटीवाल, दीपक मंगला ने सभी को पार्टी का पटका पहनानकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया । जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है पार्टी ने जनता से वादा किया था कि निकाय चुनाव में महिलाओं को 50% सीटों पर चुनाव लड़ाएंगे । रेवाड़ी नगर परिषद के 31 वार्डों में पार्टी ने 17 महिलाओं को टिकट देकर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है । उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी मोती चौक पर जन सभा को सम्बोधित करेंगे व पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे तथा 22 दिसम्बर को प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी शहर में विभिन्न कार्यक्रम करेंगे उन्होंने दावा किया कि पार्टी सभी वार्डों तथा चेयरमैन का चुनाव बड़े मतों से जीतेगी । सतीश खोला ने कहा कि शहर में 15000 परिवार भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं से लाभान्वित है पूरी टीम सभी के घर घर जाकर पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के पक्ष में वोट की अपील करेगी ।

सदस्यता लेने वालों में नवीन ठठेरा कॉलोनी, वेदपाल ठठेरा कॉलोनी, राकेश विकासनगर ,राजबाला मुक्ति वाड़ा ,फूलवती मुक्ति वाड़ा , माया मुक्तिवाडा , वर्षा कृष्णानगर , रामचंद्र विजयनगर, दयाराम कुतुबपुर ,राम सिंह, ममता , चंद्रकांता कृष्णानगर, धर्मेंद्र ,राजू शांति नगर, नितिन शांति नगर ,चंदन सेक्टर 19, निशा ,राजेश कुमार स्वामी वाड़ा, जुगल किशोर राजीव नगर, शारदा मोती चौक, मनु कुमार वैदवाडा ,मूलचंद, निशा, मीना, जगमति ,अनीता, मुकेश, धर्मवीर सिंह ,किरण संघी का बास ,दर्शना आजाद चौक ,कृष्ण कुमार ,ममता मुक्ति वाड़ा ,सुनीता आजाद नगर, चेतराम ,विजय, कृष्ण समेत दर्जनों लोग सामिल रहे ।