अगाध आस्था का केंद्र हैं पूर्णमल मंदिर
आगामी 25 मार्च को कनीना के समीपवर्ती गांव बव्वा में दादा पूर्णमल की याद में 12वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। सुरेद्र सिंह यादव ने बताया कि 24 मार्च की रात्री को जागरण होगा। जिसमें राजबाला, सपना तिवारी, वर्षा चौधरी, दिनेश श्र्मा, प्रवेश शर्मा धार्मिक भजनों की प्रस्तुती देगें। उन्होंने बताया कि गांव की पूर्व दिशा में बने दादा पूर्णमल मंदिर के प्रति ग्रामीणों की अगाध आस्था है। दादा पूर्णमल आमजन की सुविधा के लिये कार्य करते थे। ग्रामीणों की बड़ी से बड़ी समस्या का चुटकियों में समाधान करते थे। उनके मंदिर में जाकर श्रद्धालु जो मन्नतें मांगते हैं वे आज भी पूरी होती है। समस्याओं का समाधान होने पर श्रद्धालुओं की ओर से वहां पर भंडारे एवं सत्संग का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि दादा पूर्णमल के आशीर्वाद से क्षेत्र में कभी कोई प्राकृतिक आपदा नहीं हुई। 25 मार्च को आयोजित होने वाले भंडारे को लेकर ग्रामीणों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।