राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में काफी परिवर्तन किया गया है. 7 से 10 सितंबर के दौरान अगर आपको नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली या दिल्ली एयरपोर्ट की ओर किसी काम से जाना है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि सटीक जानकारी के अभाव में आपकी परेशानी काफी बढ़ सकती है. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सटीक मानचित्र और मार्गदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा मैपल्स (Mapmyindia App) सहित स्वदेशी मानचित्र ऐप का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है. हालांकि लोग चाहें तो अपने सुविधानुसार उसे अपने मोबाइल में Mappis.com /getApp में भी निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है.
दिल्ली पुलिस द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियों को आम लोगों के लिए जारी किया है, जो प्रमुख तौर पर इस प्रकार हैं…
1. दिल्ली में रहने वाले लोग या आसपास रहने वाले लोग दिल्ली में प्रवेश या कहीं भी आने-जाने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट को जरूर देख लें और रूट सहित जानकारियों को देखने के बाद ही अपने घर से निकलें. इसके साथ ही जी-20 ट्रैफिक वर्चुअल हेल्प डेस्क के लिए एक महत्वपूर्ण साइट को स्कैन करने पर तमाम जानकारियां अपने आप ही आपके मोबाइल या लैपटॉप पर आ जाएंगी.
वेबसाइट का डिटेल्स इस प्रकार है …
https://traffic.delhipolice.gov.in/dtpg29info– https://traffic.delhipolice.gov.in– https://facebook.com/dtptraffic–https://twitter.com/dtptraffic
2. WhatsApp Helpline Number — 8750871493
3. helpline Number — 1095/01125844444
4. दिनांक 9 सितंबर 2023 को शाम पांच बजे से लेकर 10 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक किसी भी टीएसआर यानी ऑटो या टैक्सी को नई दिल्ली जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि नई दिल्ली जिले के अंदर रहने वाले स्थानीय निवासियों और नई दिल्ली जिले की सीमा के अंदर स्थित किसी भी होटल में वैध बुकिंग वाले पर्यटकों को ले जाने वाली टैक्सियों को कई दिल्ली जिली की सीमा के अंदर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी.
5. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिली में स्थित केंद्र और राज्य सरकार के सभी सरकारी विभाग, कार्यालय, संगठन, उपक्रम, निगम, बोर्ड संविधानिक निकाय, शैक्षणिक संस्थान इत्यादि तमाम प्रमुख कार्यालय आठ सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक बंद रहेंगे.
6. दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उचित जानकारी और रूट इस प्रकार हैं…
1. दिल्ली एयरपोर्ट पर जाने के लिए किसी भी आम आदमी को अगले तीन दिनों तक पूर्ण तौर पर पाबंदी होगी. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर सड़क यात्रा दिनांक सात और आठ सितंबर की मध्यरात्रि 11 बजकर 59 मिनट से लेकर 10 सितंबर की रात तक पूर्ण तौर पर प्रभावित रहेगी.
2. यदि हवाई अड्डे जाने वाले यात्री सड़क यात्रा का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा सलाह दी जाती है कि वे मेट्रो सेवा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें. इसके साथ ही वे इन प्रमुख मार्गों को अपनाएं और इसके साथ ही अपने साथ पर्याप्त समय रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं.
रूट के बारे में जानकारी इस प्रकार से है…
गुरुग्राम से एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन और टर्मिनल तीन से गुरुग्राम- एनएच- 48 – राव गजराज सिंह मार्ग, पुरानी दिल्ली – गुरुग्राम रोड, यूईआर 2 – एनएच 48 (सर्विस रोड ) – टर्मिनल रोड
गुरुग्राम से दिल्ली स्थित टर्मिनल एक और टर्मिनल एक से गुरुग्राम- एनएच 48 – राव गजराज मार्ग – पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड, यूईआर -2, एनएच-48 (सर्विस रोड), संजय टी पाइंट – उलान बटोर मार्ग – टर्मिनल- 3
नई दिल्ली और साउथ दिल्ली से टर्मिनल 3 और टर्मिनल 3 से नई दिल्ली और साउथ दिल्ली का मार्ग – एम्स चौक, रिंग रोड, मोती बाग चौक, आरटीआर मार्ग, संजय टी प्लाइंट, एनएच 48 सर्विस रोड – टर्मिनल-3
पश्चिम दिल्ली से टर्मिनल 3 एयरपोर्ट और फिर टर्मिनल 3 से पश्चिम दिल्ली तक मार्ग – पंजाबी बाग चौक, रिंग रोड, राजा गार्डेन चौक, नजफगढ़ रोड, पंखा रोड, डाबरी -द्वारका रोड, रोड संख्या- 224
पूर्वी दिल्ली से टर्मिनल 1 और टर्मिनल-1 से पूर्वी दिल्ली की ओर – आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रानी झांसी फ्लाई रोड, रोहतक रोड, पंजाबी बाग चौक, रिंग रोड, राजा गार्डेन रोड, नजफगढ़ रोड, पंखा रोड, डाबरी -द्वारिका रोड, रोड संख्या- 224 , डाबरी -गुरुग्राम रोड, सेक्टर 22 द्वारका रोड, यूईआर 2 से एनएच 48, टर्मिनल3 – उलान बटोर मार्ग, टर्मिनल-1