दिल्ली सरकार ने सोमवार को कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच आज रात से अगले सोमवार तक दिल्ली में कर्फ्यू की घोषणा की। राष्ट्रीय राजधानी में पहले से ही वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था। सीएम केजरीवाल द्वारा लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही लोगों की लंबी कतारें शराब की दुकानों के बाहर दिखनी शुरू हो गई। लोग शराब की बोतलों को जमा करना शुरू कर दिए। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान दुकानें नहीं खुलेंगी। इसी को लेकर शराब जमा करते दिखे।