अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है। दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर-शिक्षण (नॉन-टीचिंग) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करा सकते हैं। इसी वेबसाइट पर आपको आवेदन पत्र भी प्राप्त होगा जिसे भरने के बाद आप नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन दे सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मार्च, 2021 है।