युवा संगठन आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन(ए आई डी वाई ओ) ने रेवाड़ी से दिल्ली और दिल्ली से रेवाड़ी तमाम पैसेंजर रेलगाड़ी चलाने के लिए स्टेशन मास्टर की मार्फत रेल मंत्री भारत सरकार को संगठन के प्रधान नरेश कुमार तूर्कियावास एवं सचिव अजय सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की गई कि रेवाड़ी शहर एवं जिला के गांवों से व महेंद्रगढ़ जिला से हजारों की संख्या में हर रोज रेवाड़ी से दिल्ली अपनी आजिविका के लिए आते जाते हैं।परंतु अधिकांश सवारी गाड़ी बंद होने के कारण उनकी आजिविका प्रभावित हो रही है।उल्टे जो पैसेंजर ट्रेन चल रही है उनका किराया एक्सप्रेस ट्रेन का कर दिया है। कोरोना महामारी मे आम नागरिकों को राहत देने की बजाय उल्टा प्रहार किया है। ज्ञापन में मांग की गई की सभी पैसेंजर ट्रेनों को अविलंब चलाया जाए,किराया बढ़ोतरी को वापिस लिया जाए। गौरतलब यह है कि एस यू सी आई कम्युनिस्ट भी इस मुद्दे पर स्टेशन पर पिछले माह जोरदार आंदोलन कर चुकी है।