उत्तर रेलवे ने घोषणा की है कि सर्दियों की छुट्टियों के कारण जम्मू में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली और कटरा में माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर के बीच आज से एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन (01635) 30 दिसंबर को रात 11.30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे माता वैष्णो देवी (कटरा) पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (01636) माता वैष्णो देवी से 1 जनवरी को रात 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी.रेलवे ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव हरियाणा में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट और पंजाब में लुधियाना जंक्शन, जालंधर और पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशनों पर होगा. ये स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी और उधमपुर रेल स्टेशनों पर रुकते हुए कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में इस स्पेशल ट्रेन (01636) का ठहराव उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत रेलवे स्टेशनों पर होगा. इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए स्लीपर, थर्ड एसी (3ए), फर्स्ट एसी (1ए), सेकेंड एसी (2ए) के कोच लगाए गए हैं. इस स्पेशल ट्रेन का किराया सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के किराए के बराबर ही रखा गया है. बहरहाल वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचने वाले लोगों के लिए मंदिर के प्रबंधन ने नए साल पर कुछ जरूरी नियमों को पालन करना अनिवार्य बना दिया है. गौरतलब है कि 1 जनवरी 2022 को आधी रात में माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में हुई एक भगदड़ की घटना में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इसे देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस साल कई नए सुरक्षा उपायों को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की है.