दिव्यांगों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म : होशियार

:सर्व दिव्यांगजन उत्थान समिति की मासिक बैठक का आयोजन 


रणघोष अपडेट. कोसली 

  दिव्यांग हमारे समाज का अभिन्न अंग है तथा इनकी सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है | यह विचार एम डी एस कॉलेज कोसली के चेयरमैन होशियार सिंह नम्बरदार ने व्यक्त किए | वे रविवार को कोसली में सर्व दिव्यांगजन उत्थान समिति की मासिक बैठक में मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे | उन्होंने कहा कि समाज में दिव्यांगजनों की मदद करना हम सब का परम कर्तव्य बनता है | इसलिए इनका सहारा बन कर समाज में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए | इस मासिक बैठक में दिव्यांग शिक्षक भूदत शर्मा ने दिव्यांगों के कल्याण और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि पहले तो हमें शिक्षित होकर अपने हितों की जानकारी होनी चाहिए ताकि हम सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में दिए जाने वाले 4% आरक्षण का लाभ उठा सकें | इस अवसर पर प्रधान जसवंत सिंह , बुधराम , समाजसेवी दयावान, होशियार नम्बरदार, महासचिव कुलदीप, अर्जुन देव , सुबेदार ईश्वर सिंह कृष्ण, नरसी, भूपेंद्र, रोहतास, नरेश आदि अनेक दिव्यांगजन उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: