पंखों से कुछ नहीं होता होंसले से उड़ान होती है
हमारा परिवार के ध्यान साधना सत्संग के कार्यक्रम ‘भगत के वश में है भगवान’ का आयोजन सेक्टर-1 सोलहराही स्थित श्याम बाबा के मंदिर पर किया गया। श्याम दिवाना मण्डल के नवनीत सोनी की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचनद के जिला प्रधान केशव चौधरी, पार्षद राजेंद्र सिंहल व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि यदि आपका संकल्प मजबूत हो, दिल में जुनून हो तो आप जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते है। जिसका साक्षात उदाहरण रेवाड़ी की बेटी रेखा गर्ग है। मात्र 5 वर्ष की आयु में पोलियों के कारण नीचे के हिस्से पर अधरंग हो गया। चलने फिरने से लाचार हो गई। लेकिन इस वीर बेटी ने अपना होंसला कायम रखा। अंग्रेजी में एमए किया, एमफिल किया, पीएचडी डॉक्टर की डिग्री हासिल की। वर्तमान में रेवाड़ी के राजकीय कन्या महाविद्यालय में अंग्रेजी की प्राध्यापिका का दायित्व संभालते हुए हजारों छात्राओं की प्रेरणा बनी हुई है।
आज हमें गर्व है ऐसी बहादुर बेटी पर वो आगे प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी पूरे उत्साह से कर रही है। इसमें हम सभी उनकी सफलता की प्रभु से प्रार्थना करते हैं। एसएस जैन सभा के प्रधान अरुण गुप्ता, महासंयोजक परवीन ठाकुर, समाजसेवी राजेंद्र गेरा ने कहा कि हमारा परिवार ऐसी सभी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा जो किसी भी क्षेत्र में आगे बढऩे का प्रयास कर रहे है। ऐसी प्रतिभाओं को संस्था द्वारा भरपूर सहयोग व स मान प्रदान किया जायेगा। महिला संरक्षक कमल मखीजा, प्रधान शशी जुनेजा, समाजसेविका तारा देवी ने कहा कि आज जरुरत है महिलायें अपने बच्चों में सकारात्मक व साहसी विचार अपने बच्चों को दे। उसे बारबार एहसास करायें कि बड़ा लक्ष्य रखें, मजबूती से कदम आगे बढ़ाये, निश्चय ही सफलता मिलेगी। कार्यक्रम में सभी ने राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा- भजन पर नृत्य का आनंद लिया। ला टर थेरेपी पर सभी ने भरपूर ठहाके लगाये। बहादुर बेटी रेखा गर्ग व समाजसेवी नरेश मित्तल, परवीन ठाकुर, किशोरी लाल नंदवानी, डा. अमित अरोड़ा को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिये प्रशस्त्रि पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रामनिवास गर्ग, प्रियांशु, सोनिया कपूर, ओजस्वी, पूर्वांशी, कपिल कपूर, शिक्षाविद विजय शर्मा, एचके वशिष्ठ व साथियों ने सहयोग किया।