पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार अभियान के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में संबोधन के दौरान तंज कसते हुए कहा था, “दीदी… ओ दीदी”। पीएम मोदी के इस संबोधन पर टीएमसी ने टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और इसे सड़क छाप वालों की भाषा बताया था। आज यानी रविवार दो मई को पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। रूझान में टीएमसी बहुमत के पार 205 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही है। जबकि बीजेपी दो अंकों में ही सिमटती नजर आ रही है।
अब बीजेपी के नेताओं और प्रधानमंत्री मोदी पर टीएमसी नेता ने तंज कसते हुए कहा है कि दीदी ओ दीदी बोलने वाला दादा कहां गया।टीएमसी सांसद काकोली दास्तीदार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “Didi O Didi” बोलनेवाला दादा कहाँ गया? #Resign_PM_Modi#दादागिरि नहीं चलेगा यार । यै বাংলা है “ बगाँल” नहीं ।জয় বাংলা!!!@MamataOfficial @abhishekaitc @derekobrienmp“