दुकानदारों ने विधायक से लगाई दुकानों को बचाने की गुहार

विधायक ने कहा जरूरी होने पर दुकानों को किया जा सकता है स्थानांतरित


  कनीना में लघु सचिवालय उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन निर्माण को लेकर असमंजस में बैठे दुकानदारों ने विधायक सीताराम यादव से मुलाकात कर पंचायत समिति की दुकानों को बचाने की गुहार लगाई। विधायक सीताराम यादव भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष हरिराम मित्तल के व्यापारिक प्रतिष्ठान पर पंहुचे थे। दुकानदारों ने उनके समक्ष कहा कि पंस की 154 दुकानों के पीछे सैंकडों परिवारों का पोषण हो रहा है। दुकाने टूटती हैं उनका रोजगार दिन जायेगा। उनकी दुकानों को बचाकर उपरोक्त भवनों का निर्माण करवाया जाये। इस पर विधायक सीताराम यादव ने कहा कि जो दुकानें बहुत जरूरी उन्हें हटाया जायेगा अन्य दुकानों को एक पंक्ति एक साईज में किया जा सकता है। ईधर नगरपालिका प्रशासन की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि पंचायत समिति के सभी दुकानदारों को सरकार से अनुमति मिलने के बाद दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जायेगा। उन्हें कॉंपलेक्स में दुकाने अलाट करने की योजना है। नपा की ओर से हाल ही में आयोजित विशेष बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। नपा चेयरमैन सतीश जेलदार ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी इनही दुकानों को बचाने की हठधर्मिता को छोडक़र प्रशासन सरकार का सहयोग करते हैं तो इस कार्य को जल्द ही सिरे चढा दिया जायेगा। दुकानदारों ने विधायक से इस मसले को लेकर जिला उपायुक्त सीएम से मिलने को कहा। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नहीं चाहते दुकानदारों को किसी प्रकार का नुकसान हो। जरूरी होने पर दुकानों को स्थानांतरित किया जायेगा। दुकानदारों ने कहा कि एसडीएम विश्राम कुमार मीणा, बीडीपीओ देशबंधु, नायब तहसीलदार सत्यपाल यादव की ओर साईट देखकर दुकानदारों से बीतचीत कर आपसी सहमति से सभी दुकानों को एल आकृति में एक साईज में व्यवस्थित करने को कहा था। फिलहाल दुकानों का एकसाईज नहीं है। जिस पर विचार किया जाये। झुगी डालकर रह रहे व्यक्तियों को भी जगह खाली करने को कहा था। इस मौके पर राजेंद्र सिंह लोढा, मंडल प्रधान थानसिंह, हरीराम मित्तल, रतन लाल, रूपचंद शर्मा, अमर सिंह, राहुल मित्तल, कंवर सैन वशिष्ठ, रवि कुमार,विरेंद्र दीक्षित, विनीत मित्तल, अशोक कुमार सहित दुकानदार हाजिर थे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *