रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
राज इंटरनेशनल स्कूल में भारतवर्ष की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले को उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए याद करते हुए विद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी व प्रधानाचार्य अनिल मखीजा ने दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उमंग, नितिन लक्षिता एवं लावण्या ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा की सावित्री बाई फुले देश की प्रथम महान शिक्षिका व समाज सुधारिका थी एवं उन्होंने खासतौर पर महिलाओं के अधिकारों व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए थे। उन्होंने उस समय महिलाओं के उत्थान के लिए कदम नहीं उठाया होता तो आज भी महिलाएं घर की चारदीवारी में कैद हो कर रह जाती। शिक्षा के साथ साथ उन्होंने साफ़-सफाई पर भी ध्यान दिया तथा स्वस्थ जीवन प्रणाली का प्रचार किया । शिक्षा की वजह से ही महिलाएं आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर भाग ले सकी तथा स्वतंत्रता संग्राम में उनका बड़ा योगदान रहा। उनके पति ज्योतिबा फूले ने इस लड़ाई में उनका साथ दिया तथा दोनों ने मिलकर समाज को एक नई दिशा प्रदान की। समाज उनके इस योगदान के लिए सदा उनका ऋणी रहेगा।