26 जनववरी को 4 किसान नेताओं की हत्या करने का था प्लान !, सिंघु बॉर्डर से पकड़ा गया संदिग्ध
रणघोष अपडेट. नई दिल्ली
नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। किसानों का दावा है कि इस व्यक्ति ने आंदोलन को बाधित करने की साजिश रची है। इस शख्स ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान चार किसान नेताओं की हत्या करने की साजिश का दावा किया है। इस बात की जानकारी पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति ने खुद दी है। पुलिस के हवाले इसे अब कर दिया गया है। शख्स के मुताबिक पुलिस की वर्दी पहनकर 60 युवकों को ट्रैक्टर परेड में बवाल और चार लोगों की हत्या करनी थी। तिरंगा को अपमानित कर नीचे गिराकर बड़ा बवाल करने की योजना थी।किसान मोर्चा की ओर से मीडिया के सामने पेश किए गए शख्स ने दावा करते हुए कहा, “हमें इस काम के लिए हथियार मिले थे। जैसे ही किसान 26तारीख को आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे, और अगर ये नहीं रूकते तो इन पर गोली चलाने का ऑर्डर था। हमारी 10 लोगों की दूसरी टीम पीछे से गोली चलाती जिससे दिल्ली पुलिस को ये लगता कि किसानों ने ये किया है। आगे शख्स ने कहा, “24 तारीख को स्टेज पर जो चार लोग होंगे उन्हें मारना है, फोटो दे दी गई है। जो हमें सिखाता है उसका नाम प्रदीप सिंह है। राई थाने का एसएचओ है। वो जब भी हमसे मिलने आता था मुंह पर कवर लगाकर आता था। हमने उसका बैच देखा था। जिन्हें मारना था उनका नाम नहीं पता है, उनके फोटो हैं।“ किसान नेताओं ने दावा किया है कि उनके आंदोलन और 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली को लगातार कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। किसान नेताओं ने इस शख्स को मीडिया के सामने पेश करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कहना है कि पूछताछ के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है।
cheap priligy and and tamoxifen pellet 2
Calcium activated Cl channels have previously been shown to play a role in citric acid evoked activation of taste cells, as well as the activation of DRG and olfactory neurons by various stimuli 2, 30, 40 buy priligy 60 mg Table 1 Clinicopathological Characteristics of Patients in the Two Groups
priligy tablets over the counter New insights and explanations are what move science forward and should be celebrated
At the same time, Yu Lin was also extremely shocked by Zhao Ling is methods where to get generic cytotec tablets 001; ns, not significant compared with 0 h