कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को किसान, व्यापार, रोजगार समेत सभी क्षेत्रों को बूस्टर डोज प्रदान करने वाला, देश के चहुंमुकी विकास को गति प्रदान करने वाला तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह बजट में मध्यम वर्ग से सपनों को साकार करने वाला है। यादव ने कहा कि पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के तहत 6 साल में 84180 करोड़ का बजट स्वीकृत किए जाने से तय हो गया कि इससे देश की सेहत में काफी सुधार होगा। कोरोना वैकसीन के लिए 35 हजार करोड़ का बजट इस महामारी पर पूरी तरह विजय हासिल करने में मददगार साबित होगा। स्वास्थ्य बजट को 137 फीसदी बढ़ाना साबित करता है कि सरकार आम आदमी के स्वास्थ्य के प्रति कितनी सजग है। गांवों में सात हजार व शहरों में 11 हजार नए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भी खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मिशन पोषण-2 शुरु करने, जल जीवन मिशन शहरी लांच करने, 2.86 करोड़ घरों को में नल कनेक्शन पहुंचाने के लए 2.87 लाख करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव किया गया है। कोसली विधायक ने कहा कि बजट में सरकार ने किसी भी प्रकार का कोई नया टैक्स नहीं लगाकर देशभर की जनता को राहत देने का कार्य किया है। साथ ही बिजली, इंश्योरेंस, स्टील उत्पाद, सोना-चांदी, पेंट, जूता, नायलॉन, चमडे के उत्पाद, पॉलिस्ट कपड़ा व सोलर लालटेन आदि को सस्ता किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्षा बजट को पहली बार 3 लाख करोड़ के पार किया गया है। प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत 90 हजार करोड़ आवंटित किए गए हैं। अगले तीन सालों में 3 हजार किलोमीटर नई सडक़ें भी बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। हाउसिंग लोन पर मिली 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त राहत को एक साल के लिए बढ़ाया जाना भी बड़ी राहत है। 75 साल से ऊपर वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह बजट न केवल हर वर्ग को राहत पहुंचाएगा, बल्कि विपरीत हालातों में भी देश के विकास को और गति प्रदान करने में मददगार साबित होगा।