भाजपा नेता सतीश खोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री ने सभी वर्गों के लिए संतुलित बजट दिया है । आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना लागू कर स्वास्थ्य बजट 137 प्रतिशत बढ़ाया, बिजली क्षेत्र में तीन लाख करोड़ की स्कीम, उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और लाभार्थी ,75 साल के नागरिकों की आयकर रिटर्न्स खत्म करना ,दाल, गेहूं , धान की एमएसपी बढाना,गरीबों की आयुष्मान योजना में बढ़ोतरी, अनेक नये शिक्षण संस्थान खोलने की योजना ,नए उधमियों के लिए कई छूट जैसी सुविधा ,मूलभूत ढांचे में करोड़ों रूपये देकर देश को नई ऊंचाई पर पहुचानें का इरादा पेश किया है ।