आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिस का उद्घाटन स्वमी शरणानन्द ने किया। कार्यक्रम में शरणानंद ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ। वो एक महान भारतीय राष्ट्रवादी नेता थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत की आजादी के लिये द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बड़ी हिम्मत से लड़ा था। नेताजी भारत के एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने बहुत संघर्ष किया और आज़ाद हिंद फौज बनाकर एक बड़ी भारतीय आबादी को स्वतंत्रता संघर्ष के लिये प्रेरित किया। खिलाड़ियों को सम्बोधित में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस मौके पर समाज सेवी सुरेन्द्र माड़िया, अनूप, प्रवीण, आज़ाद राकेश प्रधान बलधान खुर्द, पवन टुमना, दीपक, निर्मल, विकी सचिन मनोज, गौरव, मिंटू , महेश, मुकेश, ओमबीर समेत अनेक अनेक लोग उपस्थित थे।