गांव दड़ौली में बना जोहड़ बारिश के पानी से ओवरफ्लो हो गया है। इस जोहड़ की समय पर सफाई नहीं होने की वजह से पहले से ही स्थिति बिगड़ी हुई थी। वहीं गांव के खेल स्टेडियम की दीवार भी बारिश के पानी से ढह गईं। ग्रामीणों के अनुसार इस बारिश से स्टेडियम की चारदीवारी ढहने से करीब 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र खोला ने बताया कि इस बारे में विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों को वास्तुस्थिति से अवगत करा दिया है। समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा।