टिकरी बार्डर से पांच दिन धरने में भागीदारी कर धरनारत किसानों का संदेश लेकर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने रविवार को बाढड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह समय निकाल कर दिल्ली सीमा पर डटे किसानों के पास पहुंच कर उनकी हौंसला अफजाई करें। जो किसान भाई धरने पर नहीं पहुंच पाएंगे उनको जीवन भर यह मलाल रहेगा। धरने पर धर्म जाति, क्षेत्र और भाषा के भेद को भुलाकर किसानों की भव्य एकजुटता एक अलग ही नजारा पेश करती है जो शायद ही भविष्य में भी देखी जा सकेगी। पूर्व सीपीएस मान ने कहा कि धरने में पहुंच कर आप पाऐंगे कि हजारों की संख्या में बैठे किसान बेहद अनुशासित, संयम व हौंसले के साथ एक अटूट भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं। जमीदारा छात्र सभा व अनेक सामाजिक समाजसेवी संगठन धरनारत किसानों को मुफ्त मैडिकल सुविधा व खाने पीने की बेहतरीन व्यवस्था में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि धरने में शामिल लोगों का अपने नेतृत्व पर अटूट विश्वास है और हर तरह का संचालन उन्हीं के मार्गदर्शनन में व्यवस्थित ढंग से चल रहा है।