गांव धामलावास में सरपंच मंजू देवी ने अपने गांव के सभी पंचों को साथ में लेकर सफाई अभियान चलाया हुआ है। सबसे पहले गांव की एंट्री से गांव के चारों तरफ 33 फुट रास्ता पर पूर्ण रूप से सफाई अभियान चल रहा है। सरपंच मंजू देवी के पति सुभाषचन्द ने बताया कि जीवन में सफाई बहुत जरूरी है। इस अभियान में पंच राज कुमार, मोनिका, जितेंद्र सिंह,सविता, प्रवीण कुमारी, महेश, पूनम यादव, अनिल समेत अनेक सफाई कर्मचारी भाग ले रहे हैं।