इस पानी की पिछले कई वर्षों से कोई निकासी नही होने से पहले भी ये सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी,इस सड़क का नवनिर्माण नेशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा पिछले वर्ष ही 14 करोड़ रुपये खर्च कर करवाया गया है। फिर से वही पानी की निकासी नही होने से सड़क गड्डो मे तब्दील हो हादसों का कारण बन रही हैं।इस पानी से सड़क मे गहरे गड्ढे बन चुके है। इन गड्ढो मे पानी भरा होने से आए दिन बाइक सवार गिरते हैं और चोटिल हो जाते हैं। बताया गया कि सड़क पर इतनी भारी मात्रा मे भरा ये पानी धारुहेड़ा नगरपालिका के अधीन कालोनियों व जनस्वास्थ्य विभाग के सीवरेज के ओवरफ्लो होने पर यहाँ पहुंचता है। बारिश के समय इसकी मात्रा कई गुणा बढ़ने से ओर पानी निकासी का कोई समाधान नही होने की वजह से आमजन के आवागमन मे ये समस्या ओर ज्यादा गम्भीर बन जाती है। बताया जाता है कि दिन में जैसे तैसे लोग सडक के किनारे से निकल जाते है, लेकिन रात्रि में यहां से निकलने मे असुविधा होती है।