उधर संदीप बोहरा ने कहा जनता की राय लेकर 13 को करेंगे अपना फैसला
भाजपा- जेजेपी गठबंधन के तहत नगर निकाय चुनाव में धारूहेड़ा नगर पालिका की सीट जेजेपी के खाते में गई है। यहां से जेजेपी नेता मंजीत जेलदार के बेटे मान सिंह चेयरमैन के लिए चुनाव लड़ेंगे। उधर भाजपा की टिकट की उम्मीद लिए प्रचार में जुटे संदीप बोहरा ने कहा कि वे 13 दिसंबर को जनता से राय मशवरा कर निर्णय लेंगे। वैसे संदीप बोहरा पिछले 12 सालों से नपा की राजनीति में सक्रिय है। ऐसे में वे टिकट नहीं मिलने पर बैठने वालों में नही है। अब वे निर्दलीय तौर पर मैदान में खड़े हो सकते हैं। कुल मिलाकर यह जेजेपी ने यह सीट जेलदार परिवार को दी है।