धारूहेड़ा के 75 नागरिकों को लाभकारी डिजिटल डॉक्यूमेंट बनवाकर दिए

         भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने धारूहेड़ा निवासियों सोहना रोड स्थित ज्योतिबा फुले पार्क में 75 धारूहेड़ा निवासियों  को डिजिटल डाक्यूमेंट्स जैसे एपीएल राशनकार्डश्रम योगी मानधन पेंशन कार्ड, फैमिली आई डी कार्ड ,लाडली कार्ड ,निराश्रित बच्चों महिलाओं के पेंशन कार्ड, भवन निर्माण श्रमिक कार्ड अन्य डिजिटल कार्ड बनवाकर  बांटे। इस अवसर पर   सुरेश सैनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनीता देवी, सुभाष चंद्र, जगन देवी, ओमपाल, मनीषा, सविता, सीमा, अनीता देवी, ममता शर्मा, कमला, रमेश, सोनिया, सविता देवी, अनीता देवी, मनीष, सुरेश, सोमवती, स्वरूप सिंह, सरवन देवी, बबली, रानी, बबीता शर्मा, जगदीश, मोनू कुमारी, सोहनलाल, मनसा, सविता, कमल सिंह, सोनीका, संदीप शर्मा, सालित कुमार, मीना कुमारी, धर्मवीर, सुनीत कुमार, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार समेत दर्जनों लाभार्थी मौजूद थे  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *