नगर पालिका धारूहेड़ा के चेयरमैन पद चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे आजाद प्रत्याशी संदीप बोहरा का चेयरमैन बने कंवर सिंह की 10 वीं की मार्क्स सीट की विश्वसनीयता पर हमला जारी है। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बोहरा ने राज्य सरकार , चुनाव आयोग और रेवाड़ी प्रशासन से मांग की फ़र्ज़ी सर्टिफ़िकेट मामले की जल्दी से जल्दी निष्पक्ष जांच होनी चाहिये और चुनाव आयोग , सरकार , प्रशासन व धारूहेड़ा की जनता को धोखा देने वाले के ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही होनी चाहिये। सविधान की ग़लत शपथ लेकर क़ानून तोड़ा है। बिना 10वी पास चुनाव लड़ने की योग्यता ही नहीं थी तो चुनाव लड़ना ही नहीं चाहिए था। संदीप बोहरा ने कहा कि ऐसे फ़र्ज़ी सर्टिफ़िकेट पर चुनाव लड़ने वाले की जांच पूरी होने से पहले कोई शपथ और कार्यभार नहीं देना चाहिये। जो इंसान इतना कुछ होने के बाद भी जनता और प्रशासन के सामने झूठ पर झूठ बोले जा रहा है उससे ईमानदारी से काम करने की उम्मीद भी कैसे कर सकते है। संदीप बोहरा ने कहा क़ानून का मज़ाक़ बनाने वाले के ख़िलाफ़ कार्यवाही होनी चाहिये। क़ंवर सिंह भाजपा में सिर्फ़ अपने बचाव के लिये गए है। अगर मेरे आरोप गलत है तो क़ंवर सिंह मुझ पर मानहानि का केस डाल दे।
None has been sought here order priligy online
The overall proportional risk reductions for recurrence and breast cancer mortality 17 and 9, respectively were similar to those of the EBCTCG reviews 15 and 8, respectively where buy generic cytotec tablets
where do i buy propecia I will request Femara first