धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन बने कंवर सिंह की मार्क्स को लेकर नहीं हो रही तस्वीर साफ

 धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह की 10 वीं की मार्क्स सीट को लेकर तस्वीर अभी भी पूरी तरह से साफ नहीं हो रही है। शिकायतकर्ता संदीप बोहरा ने आरटीआई से जांच अधिकारी की मांगी गई रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए बताया है कि कंवर सिंह की मार्क्स सीट मान्य नहीं है। जांच रिपोर्ट में तमाम पहुलओं को शामिल किया गया है। जिसमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी, डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन पंचकूला, ज्वाइंट सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन गर्व. ऑफ इंडिया, सीबीएसई की टिप्पणी को शामिल किया गया है। शिक्षा से जुड़े इन महकमों ने अपनी टिप्पणी में यह स्पष्ट नहीं किया है कि मार्क्स सीट फर्जी है और ना हीं दा सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन न्यू दिल्ली की मान्यता को लेकर यह दावा किया है वह फर्जी है। हरियाणा विद्यालय एजुकेशन बोर्ड भिवानी ने यह जरूर लिखा है कि दा सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन न्यू दिल्ली  द्वारा संचालित कोई भी परीक्षा हमारे बोर्ड द्वारा किसी भी परीक्षा के समकक्ष मान्यता प्राप्त नहीं है और न हीं बोर्ड की समकक्षता सूची में शामिल है। बोर्ड ने यह उल्लेख नहीं किया कि यह मार्क्स सीट फर्जी है। यहां बता दें कि भिवानी बोर्ड द्वारा संचालित बोर्ड की परीक्षाओं को भी दक्षिण के कुछ राज्यों में समकक्ष नहीं माना जाता है। ऐसे बहुत से उदाहरण स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की तरफ से आते रहे हैं। उधर कंवर सिंह द्वारा 8 मार्च 1990 के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के जारी एक पत्र का हवाला दिया गया है। यह पत्र बिहार के भागलपुर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को भेजा गया था। उसमें मंत्रालय ने  दा सेँट्रल बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन बोर्ड को मान्यता प्राप्त बताते हुए इसके द्वारा संचालित मैट्रिक को बिहार बोर्ड के समकक्ष माना है। दा सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन न्यू दिल्ली के सचिव की टिप्पणी को भी शामिल किया गया है। जिसमें उन्होंने कंवर सिंह की मार्क्स सीट को पूरी तरह से सही माना है।  हालांकि जांच रिपोर्ट के अंत में एसडीएम कुशल कटारिया ने तमाम पहुलओं को आधार बनाते हुए अपनी टिप्पणी में इस मार्क्स सीट को वैध नहीं माना है। अब देखना है कि इस मार्क्स सीट को लेकर अगली तस्वीर क्या सामने आती है।    

One thought on “धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन बने कंवर सिंह की मार्क्स को लेकर नहीं हो रही तस्वीर साफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *