रणघोष अपडेट. वोटर की कलम से
धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव को लेकर हुए मतदान में जिस तरह लोगों ने 74 प्रतिशत मतदान के साथ उत्साह दिखाया वह जमीन से उठा बदलाव का साफ संकेत हैं। कहने को यहां चेयरमैन पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबले में पांच है। जिसमें जेलदार परिवार से राव शिवदीप सिंह आजाद उम्मीदवार के तौर पर तो राव मान सिंह भाजपा के सहयोग से जेजेपी की टिकट पर मैदान में हें। इसके अलावा संदीप बोहरा, बाबुलाल लांबा एवं पूर्व सरपंच कंवर सिंह अपनी खुद की जमीन ताकत से पूरी तरह टक्कर में नजर आ रहे हैं। यहां से मिले मोटे रूझान के मुताबिक आजाद प्रत्याशी शिवदीप पूरी तरह मुकाबले में दिख रहे हैं तो पूर्व सरपंच कंवर सिंह ने भी अपनी सादगी से खामोशी के साथ पकड़ बना ली है। राव मान सिंह पार्टी की ताकत एवं अपने प्रभाव से मुकाबले में आने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। आजाद प्रत्याशी संदीप बोहरा के लिए युवा वोट बैंक सबसे बड़ी ताकत बन गया तो बाबुलाल लांबा केा मजबूत करने में सेक्टर का वोट बैंक हार-जीत तय करेगा। इतना जरूर है कि जिस प्रत्याशी ने जीत के लिए पानी की तरह पैसा बहाया। वह मतदाता को बहका नहीं पाया। जो खामोशी से चुनाव लड़ता रहा उसकी सीधी पकड़ मतदान के समय साफ नजर आ रही थी। कुल मिलाकर इस चुनाव के परिणाम भी आम और खास प्रत्याशी की असल ताकत को तय करने जा रहे हैं।