भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला के नेतृत्व में धारूहेड़ा शहर की सैनी कॉलोनी के 83 नंबर बूथ पर बूथ अध्यक्ष सुरेश सैनी के संयोजन में पार्टी का झंडा फहरा कर 41वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया । खोला ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को चुनिंदा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई अनुशासित पार्टी की आज भारत देश मे व आधे से ज्यादा प्रान्तों में चुनी हुई सरकारें है ।दुनिया के प्रमुख लोकतांत्रिक देश की दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है । आज 41 वे स्थापना दिवस पर हम संस्थापक सदस्यों को नमन करते है । कार्यक्रम में अंतर पांचाल पूर्व मंडल अध्यक्ष, दयाराम सैनी सुरेश सैनी, ओम प्रकाश सैनी, नानक नगर पार्षद, दिनेश सैनी, राजवीर निगानिया युवा मंडल अध्यक्ष, राहुल जोशी नगर पार्षद, लक्ष्मण अग्रवाल ,अनुज सुनारिया, खेमचंद सैनी प्रधान सैनी समाज ,संदीप बोहरा, रामपाल धारूहेड़ा, शेर सिंह प्रजापत, इंद्रपाल मुकदम नगर पार्षद, ईश्वर मुकदम ,तुलसी मिस्त्री, दिलीप सिकरवाल, राजकुमार सैनी, दीपक तिवारी, राजपाल चौधरी ,प्रकाश सैनी, नानक खोला मंडल महामंत्री समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।