नए साल की शुरूआत इस स्कूल में मानवता- इंसानियत के पाठ से हुईं

 28 जरूरतमंद बच्चों को मिली गर्म ड्रेस, बच्चों ने कहा कि थैंक्यू सर..


*एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल* में शनिवार दोबारा लगभग *28 नये बच्चों* को सर्दियों की स्कूल ड्रेस दी गई। पहले भी 13 दिसंबर 2020 को 120 बच्चों को पैंट शर्ट जूते स्वेटर टोपी बेल्ट जुराब रुमाल तथा मास्क दिए गए थे। बच्चों की संख्या अब 150 को पार* कर गई है इसलिए कुछ नए बच्चे आने के कारण आज दिल्ली से आए हुए समाजसेवी संजीव गुप्ता (अंडर सेक्रेटेरी भारत सरकार) ने रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन के पूर्व प्रधान श्री अरुण गुप्ता और अपने परिवार के साथ तथा नरेश गोयल डीएसपी रेवाड़ी जेल* की उपस्थिति में 28 नए बच्चों को ड्रेस भेंट की। इस अवसर पर निस्वार्थ समाज सेवी श्रीमती प्रवीण मेहता ने उनका स्वागत किया। संजीव गुप्ता अपने बेटे लक्ष्य एवं बेटी युक्ति को साथ इसलिए लेकर आए कि वह बच्चों को यह आभास करा सकें कि इतनी विकट परिस्थितियों में  भी बच्चे पढ़ते है। उन्होंने अपने बच्चों को यह समझाया कि देखो परमात्मा ने आपका भाग्य कितना अच्छा लिखा है कि आप एक अच्छे से स्कूल में पढ़ते हैं और यह बच्चे खुले आसमान के नीचे सर्दी में भी पार्क में बैठकर पढ़ते हैं।* स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी ने पास में ही रहने वाले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के घरों को जब सभी आगंतुकों को दिखाया तब डीएसपी जेल रेवाड़ी नरेश गोयल की धर्मपत्नी का दिल भर आया और वह धीमी सी आवाज में बोली हे परमात्मा तेरा बहुत धन्यवाद। उन्होंने तभी गरम टोपिया मंगवा कर उन बच्चों को दी जिनको अभी तक टोपिया नहीं मिली थी। यह मजदूर लोग छप्पर वाले छोटे से कमरे में जिसमें आप सीधे खड़े होंगे तो आपका सिर्फ ऊपर छत से टकराएगा या टेंट नुमा झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं तथा सर्दी में भी जमीन पर सोते हैं। बाथरूम के लिए चार बांस गाड़ के उनके चारों तरफ पतली सी साड़ी लपेट दी जाती है। झुग्गी के बाहर ही एक गड्‌ढा खोद दिया जाता है जिसमें उनका गंदा पानी इकट्ठा होता है और बदबू मारता है। अरुण गुप्ता ने शिक्षिका नीलम गुप्ता रुचि आशा रोशनी तथा रेखा दरौली का इतनी ठंड में भी पार्क में खड़े होकर पढ़ाने के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *