बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के मुखिया भले हीं चुनाव में कुछ खास कमाल न कर पाएं हो लेकिन अब वो नई मुशकिल में फंसते नजर आ रहे हैं। पार्टी के पूर्व नेता ने चिराग पर बड़ा आरोप लगाया है। आरोप है कि लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के माओवादियों से संबंध है।लोजपा से बगावत के बाद पार्टी से निष्कासित किए गए नेता केशव सिंह ने ये बाते कही है। वहीं, नेता केशव सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ पटना के शास्त्रीनगर थाने में हत्या की धमकी दिलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में नक्सली से संबंध का जिक्र केशव सिंह ने किया है। उन्होंने चिराग पासवान पर नक्सलियों से संबंध रखने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। लोजपा के पूर्व सहयोगी ने राज्य सरकार से इस बाबत जांच कराने की भी मांग की है।