राज्य चुनाव आयोग, हरियाणा द्वारा राज्य की45 नगरपालिकाओं की मतदाता सूची के वितरण/अद्यतन के लिए कार्यक्रम पूर्व में निर्धारित किया गया था। कोविड-19 महामारी के कारण राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के वितरण/अद्यतन के लिए कार्यक्रम को अगामी आदेश तक स्थगित रखने के आदेश जारी किये थे। अब कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर और वास्तविक कोविड सकारात्मकता और नए सकारात्मक मामलों की संख्या दर में कमी के मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सम्बंधित नगरपालिका की मतदाता सूची के वितरण/अद्यतन करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से नगरपालिकाओं की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन करने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, इस शेडयूल के तहत जिले कि बावल व धारूहेडा नगरपालिका की मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन 9 जुलाई 2021 होगा जिसमें नगर पालिकाओं (जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है) के सभी वार्डो कि आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2021 (10 व 11 जुलाई 2021 को छोडक़र) संशोधन प्राधिकारी द्वारा दावे व आपत्तियां का निपटारे कि अन्तिम तिथि 27 जुलाई 2021 होंगी। उपायुक्त के समक्ष 30 जुलाई 2021 तक अपील की जा सकती हैं। उपायुक्त द्वारा अपील का निपटारा 4 अगस्त 2021 तक (31 जुलाई व 01 अगस्त 2021 को छोडक़र) किया जायेगा। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 18 अगस्त 2021 को किया जायेगा।