नगर परिषद चुनाव में वोटर तीन किरदार में नजर आएंगे, प्रत्याशी अपना गणित ठीक कर ले

जो वोट बोलती है, जरूरी नहीं मिलेगी, दूसरे के कहने से वोट मिलेगी यह भूल जाए, तीसरा खामोशी बहुत कह देती है


रणघोष अपडेट. वोटर की कलम से


नगर परिषद चुनाव में सभी मजबूत प्रत्याशियों ने लगभग अपना गणित तैयार कर लिया है। जिसने पूरी तरह से एक दूसरे पर भरोसा करके हार-जीत का आंकड़ा तैयार किया है। वह मात खाएगा। वजह मतदाता बहुत समझदार है। उसे सभी को अपना बनाने का तरीका आ गया है। वह दिन चले गए जब मतदाता खुलकर प्रत्याशियों से सवाल- जवाब करता था। साफ मन से बात होती थी। भरी पंचायत में जुबान चलती थी। सोचिए किसान आंदोलन में जब पीएम नरेंद्र मोदी एवं समस्त भारत सरकार के दिग्गज नेताओं की अपील कोई असर नहीं डाल रही। यह तो बहुत ही छोटा चुनाव है। इसलिए कोई यह सोचे की वह वोटर मेरा है। होगा उसे तभी मानिए जब वह खुलकर सामने आ रहा है। वकालत कर रहा है। अगर वह खामोश है। चाहते हुए भी नहीं बोलना चाहता है। समझ लिजिए मतदान केंद्र तक उसके फैसले बदलते रहेंगे। रणघोष लगातार इन चुनावों की जमीनी पकड़ रखने वाले जानकारों से जानकारी जुटा रहा है। ये जानकार पूरी तरह से निष्पक्ष भूमिका में होते हैं और तमाम साक्ष्यों के साथ बात रखते हैं।

रेवाड़ी नगर परिषद एवं धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में मतदाताओं का मिजाज एकदम अलग नजर आएगा। यह भूल जाइए कि मतदाता घोषणा पत्र देखकर अपनी सोच बनाएगा। वह हर पहलु को अपने निजी संबंधों की तराजु में तोलकर देख रहा है। बाजार में व्यापारी वर्ग एकदम चुप्पी साधे हुए नजारा देख रहा है। इस बार ऐसी कोई लहर नहीं है जिसमें बहकर वोटो  का बंटवारा हेा जाए। वार्ड प्रत्याशी कहने को अलग अलग दलों में बंट गए हैं हकीकत में जीत हासिल वहीं करेगा जिसने अपने रसूक को बड़े संयम से, व्यवहार से बनाए रखा है। इतना जरूर है कि बहुत कम वोटर ही किसी के कहने पर अपना वोट देंगे। इसलिए जो वोटर से जितना ज्यादा सीधे संपर्क बना पाया वह मजबूत दिखेगा। नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन के सीधे चुनाव होने से अभी तक बिचौलिए की भूमिका निभाते आ रहे पार्षदों की भूमिका में अब वह दम नहीं रहा। इस हिसाब से जमीनी स्तर पर सीधी एवं साफ सुथरी पैठ रखने वाले प्रत्याशी का गणित ठीक नजर आ रहा है। कुल मिलाकर जीत की पोजीशन में वहीं होगा जिसकी साफ सुथरी पकड़ वोटरों से होगी। कुशल प्रबंधक नीति उसकी जीत का आधार बनेगी।

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *