नगर परिषद रेवाड़ी ,नगर पालिका धारूहेड़ा चुनावी संकल्प पत्र में सभी रेवाड़ी,धारूहेड़ा वासियों के सुझाव शामिल करेगी भाजपा

भाजपा सैक्टर 20 कार्यालय पर भाजपा नगर परिषद संकल्प पत्र समिति की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता समिति संयोजक सतीश खोला ने की ।बैठक में समिति सदस्य रत्नेश बंसल, वंदना पोपली, अमित यादव, रामदत्त भारद्वाज, सुनील ग्रोवर शामिल रहे । बैठक में तय हुआ कि भाजपा अपने चुनावी संकल्प पत्र में सभी रेवाड़ी के सर्वसाधारण नागरिकों, समाज के सभी वर्गों उनके प्रतिनिधियों के द्वारा ,सभी व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों से, जिला बार एसोसिएशन से सभी सैक्टरों के आरडब्ल्यूए के द्वारा शहरों में चल रहे अन्य सभी प्रतिष्ठानों के सुझाव शामिल करेंगी । इसके लिए सभीसमिति के सदस्यों की जिम्मेदारी तय की गई है । पार्टी अपने सभी पुराने व वरिष्ठ साधारण व सक्रिय कार्यकर्ताओं , सभी जिला व मंडल के पदाधिकारियों के तथा सभी जन प्रतिनिधियों के सुझाव भी शामिल करेगी। इसके लिए ईमेल bjprewari@gmail. com फ़ोन सतीश खोला 9416067764 वंदना पोपली 7082654004 रत्नेश बंसल 9416287700 सुनील मूसेपुर 9312600238 रामदत्त भारद्वाज 9416714277 सुनील ग्रोवर 9466661111 अमित यादव 9254035300 जारी किए है । सभी समिति सदस्य व्यक्तिगत रूप से भी सभी संगठनों से भी मिलेंगे तथा सभी सुझाव 12 दिसंबर सांय 5 बजे तक दिए जा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *