नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के आम चुनाव के लिए क्रमश: 108 व 31 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद रेवाड़ी के 108 मतदान केन्द्रों में से 24 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं व नगर पालिका धारूहेड़ा के 31 मतदान केन्द्रों से 4 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील व 7 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि नाम वापसी प्रक्रिया के उपरांत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं जिनका चुनाव 27 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से सांय 5:30 बजे तक मतदान होगा तथा मतों की गणना 30 दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि यदि कहीं पुन: चुनाव की आवश्यकता हुई तो वह 29 दिसंबर को होगा।उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास चुनाव आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह इस दशा में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित फोटोयुक्त 15 अन्य पहचान पत्रों को दिखाकर अपना वोट डाल सकेगा। इन पहचान पत्रों में ड्राईविंग लाईसैंस, पैन कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, बैंक या डाकघर की पास-बुक, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, एससी-एसटी- ओबीसी सर्टिफिकेट, आर्म लाईसैंस, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रोपर्टी दस्तावेज, पैंशन दस्तावेज, हैल्थ इंसोरेंस स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि शामिल है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के आम चुनाव के लिए आईएएस श्री पंकज यादव को जरनल ऑब्जर्वर लगाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 7206897645 व दूरभाष नंबर 01274-221222 है तथा आईपीएस डॉ हनीफ कुरैषी को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 7206877646 व दूरभाष नंबर 01274-221223 है। चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत के निवारण के लिए जनरल ऑब्जर्वर व पुलिस ऑब्जर्वर से दूरभाष पर या लोक निर्माण विश्राम गृह रेवाड़ी में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा खर्च से संबंधित खर्च आब्जर्वर श्री आदित्येंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है।