नगर पालिका चेयरमैन धारूहेड़ा को लेकर घमासान जारी

जेलदार परिवार से जमीन खरीदी है बटाई पर नहीं ली, पंचायत कर ले, सबकुछ साफ हो जाएगा


रणघोष अपडेट. धारूहेड़ा


 भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप बोहरा ने शनिवार को नगर पालिका चेयरमैन चुनाव लड़ने को लेकर मीटिंग की। सभी ने एक आवाज में कहा कि जनता की आवाज है की चुनाव लड़ा जाए। बोहरा ने कहा कि वे धारूहेड़ा की भावनाओं का सम्मान करेंगे। इस बारे में भाजपा हाईकमान को पहले सूचित करेंगे वे भाजपा के सिपाही है। चुनाव जीतने के बाद वे भाजपा में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि जेलदार परिवार ने उनके परिवार केा लेकर जो टिप्पणी की है वह सत्यता से परे हैं। हमने इस परिवार से कोई जमीन जुताई पर नहीं ले रखी है।  हमारे बुजुर्गों ने तो जमीन खरीदी है। इसका प्रमाण है। वे चाहे तो पंचायत बुला ले दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा।

WhatsApp Image 2020-12-13 at 17.41.01 (1)

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए संदीप बोहरा ने कहा कि भाजपा- जेजेपी गठबंधन के तहत धारूहेड़ा के हिस्से में जेजेपी को टिकट मिली है। वे इसे चुनौती नहीं दे रहे लेकिन जो उम्मीदवार चुना है वह जनता की भावनाओं के खिलाफ है। जेलदार का बेटा होने से कोई जनसेवक नहीं हो सकता। जनता की आवाज है कि वे चुनाव में उतरे। इसका सही निर्णय 14 दिसंबर को लेंगे।